म्यूज़िक वीडियो ‘स्वप्नपुरीर थेके एशेछि’ लांच
कोलकाता l दुर्गा पूजा के मद्देनजर हाल ही में पाथफाइंडर टीवी की ओर से स्वप्नपुरीर थेके एसेछि नामक एक म्यूज़िक वीडियो को लॉंच किया गया है. गीत के बोल पाथफाइंडर के चैयरमैन देबदत्त श्रीमानी ने लिखा है. सुर भी उन्होंने ही दिया है. इस गीत में नचिकेता चक्रवर्ती ने अपनी मधुर आवाज़ दी है. इस म्यूज़िक वीडियो को पाथफाइंडर टीवी ओरिजिनल्स नामक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इस म्यूज़िक वीडियो को नचिकेता चक्रवर्ती पर फिल्माया गया है, जहां उन्हें कुछ लिखते हुए देखा जा रहा है. म्यूज़िक काबू चटर्जी और राणा विश्वास ने दिया है. वहीं पाथफाइंडर टीवी ने इस गीत को प्रोड्यूस किया है. उम्मीद की जाती है कि नचिकेता और देबदत्त की जोड़ी जरूर रंग लायेगी.