अब फ़िल्म निर्देशक की भूमिका निभाएंगे श्री प्रीतम, लेकर आ रहे हैं दीपू
कोलकाता,(नि.स.)l होताम जोदी दुश्टु कोनो हवा, गुटी गुटी पाये, बिन तेरे…उन्होंने ऐसे न जाने कितने ही हिट गीतों से लोगों को कभी नचाया है, तो कभी रुलाया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं टॉलिवुड के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक श्री प्रीतम की. लेकिन अब उनको बतौर फ़िल्म निर्देशक की भूमिका में देखा जाएगा. वे मशहूर भारतीय फुटबॉलर दिव्येन्दु विश्वास की ज़िंदगी के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर एक बांग्ला फ़िल्म दीपू का निर्देशन करेंगे.
मालूम हो कि दिव्येन्दु विश्वास ने मोहन बागान एथलेटिक क्लब, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और ईस्ट बंगाल फ़ुटबाल क्लब का प्रतिनिधित्व किया है. उनकी जर्सी का नम्बर था दस. वे मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के फुटबॉल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं.
हाल ही में फ़िल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है. यह पोस्टर भी सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो चुका है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस फ़िल्म में एक नायिका की भूमिका भी होगी. इस भूमिका को निभाएंगी जानी मानी सिंगर वर्षा सेनगुप्ता. यह उनकी पहली फ़िल्म होगी. दिव्येंदु के चरित्र में होंगे अभिनेता रोहण भट्टाचार्या. फ़िल्म की शूटिंग आगामी जनवरी 2023 से शुरु होगी.
श्री प्रीतम, आपको आपकी नई फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनाएं.