अंकुश अभिनीत फिल्म ओगो विदेशिनी का स्पेशल प्रीमियर सम्पन्न

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)I बृहस्पतिवार को महानगर के लेकमॉल स्थित सिनेपोलिस में अंशुमान प्रत्यूष निर्देशित बांग्ला फ़िल्म ओगो विदेशिनी का प्रीमियर हुआ. इस फ़िल्म में अंकुश हाजरा, अलेक्ज़ेंड्रा टेलर, मानसी सिन्हा, राजनंदिनी पाल और शांतिलाल मुखर्जी हैं. फ़िल्म 18 नवम्बर 2022 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. फ़िल्म की कहानी की बात करें तो अंकुश के चरित्र को एक विदेशी लड़की से प्यार हो जाता है. इधर अंकुश की माँ उसके साथ एक घरेलू लड़की से रिश्ता जोड़ने पर तुली हुई हैं. अब आगे क्या होता है, इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

प्रीमियर के मौके पर निर्देशक अंशुमान प्रत्यूष ने कहा, आज भी समाज में कई ऐसे लोग हैं जो अंध्विश्वास की जाल में जकड़े हुए हैं, हमने इस फ़िल्म के ज़रिए इसी मुद्दे पर बात करने की पुरजोर कोशिश की है. दूसरी तरफ मानसी सिन्हा ने कहा, मुझे लगता है, इस फ़िल्म को देखने के बाद अपने संतान के प्रति हर एक माता-पिता का नज़रिया बदलने लगेगा. वहीं शांतिलाल ने कहा, समाज में धीरे-धीरे परिवर्तन आ रहा है, ऐसी फिल्में देखने के बाद अंधविश्वासी लोगों को धक्का लगेगा. प्रीमियर के दौरान अलेक्ज़ेंड्रा टेलर ने कहा, इस फ़िल्म में अभिनय करने की खातिर मैंने काफी कुछ सीखा है.

Author