मां दुर्गा सम्मान अवार्ड 2022 सम्पन्न

Spread the love

एसिड हमले से पीड़ित महिलाओं को सहानुभूति नहीं बल्कि उन्हें काम दीजिए: रिंकी अमर

कोलकाता,‌(नि.स)l उड़ान ग्रुप की एमडी रिंकी अमर ने कहा है कि समाज में जितनी भी पीड़ित महिलाएं हैं, चाहे वह एसिड हमले में पीड़ित हों या कोई और, उन्हें सही मायने में सहानुभूति की नहीं बल्कि काम की जरूरत होती है. इसलिए मैं समाज के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगी कि आप उन्हें काम दीजिए, ताकि वे अपनी ज़िंदगी को बेहतर बना सकें. गत शुक्रवार को यहां उड़ान ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम मां दुर्गा सम्मान अवार्ड 2022 के सीजन-2 के दौरान रिंकी अमर ने ऐसी बातें कही.

उन्होंने आगे कहा, इस वर्ष हम एसिड हमले की शिकार महिलाओं को इसी मंच पर सम्मानित कर उनकी अंतर्निहित शक्ति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा हम इंडियन आइकॉनिक अवार्ड की भी पेशकश कर रहे हैं जिसके अंतर्गत हम उन लोगों को सम्मानित कर हैं जिनकी ज़िंदगी से कुछ सीखा जा सकता है.

इस अवसर पर पार्थो शाह, इंद्राणी दत्ता, सुशील सोनी, रतन झवर, अर्पिता तिवारी चटर्जी, अनामिका साहा, राजेन्द्र खंडेलवाल, मोहम्मद आसिफ निज़ाम, प्रीति विश्वास, संगीता सिन्हा, जिनिया पांडेय, अभिरुप सेनगुप्ता, डॉ. प्रबीर भौमिक सहित कई लोग मौजूद थे.

Author