ओ दीवाना मन सांग लांच

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l शुक्रवार को नाचबो आमी…गाईबे तुमि एल्बम के दूसरे गीत ‘ओ दीवाना मन’ को यहां जारी कर दिया गया है. इस म्यूज़िक वीडियो में कोरियोग्राफर श्रीला चटर्जी सहित उनके डांस ट्रूप को देखा जाएगा. इसकी कोरियोग्राफी श्रीला चटर्जी ने की है. इसमें प्रसिद्ध अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता भी हैं. संगीत अशोक भद्र ने दिया है.

इस अवसर पर देविका मुखर्जी, साधन बागची, सिंगर जोजो(मुंबई), सतीनाथ मुखर्जी, अमर सेन सहित कई लोग मौजूद थे.

Author