भेड़िया में दिखेगा वरुण की कॉमेडी और कृति का जलवा, 25 नवम्बर को रिलीज़ होगी फ़िल्म
32 री-टेक्स के बाद मैं एग्जॉस्ट हो गया था: वरुण धवन
कोलकाता,(नि.स.)l वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म भेड़िया आगामी 25 नवम्बर 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फ़िल्म में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, और इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं. भेड़िया के राइटर निरेन भट्ट हैं और म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है. फिल्म के गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.
फ़िल्म की कहानी की बात करें तो भास्कर(वरुण धवन) को एक रात एक भेड़िया काट लेता है. आगे चलकर वह एक इच्छाधारी भेड़िया बन जाता है. और फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है.
मंगलवार को यहां फ़िल्म के प्रचार के लिए भेड़िया की पूरी टीम पहुंची हुई थी. मौके पर वरुण ने कहा, खासतौर पर मुझे जो रोल्स ऑफ़र होते हैं, उसमें मैं रोमांस, डांस और कॉमेडी करते हुए नज़र आता हूं, लेकिन इस फ़िल्म में ऐसा कुछ नहीं है. यूं कह सकते हैं एक पागलों जैसा रोल है, जहां एक इंसान को भेड़िया काट लेता है, उसके बाद उसमें पैरानोइया के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. उसे ऊंची नहीं बल्कि नीची सुनाई देने लगती है, रामपुरी चाकू जैसे नाखून निकल आते हैं, पिछवाड़े से पूंछ निकल आती है इत्यादि. और इन सबसे इतर जब मैंने फ़िल्म देखी, तो मुझे बेहद पसंद आई है.
उन्होंने आगे कहा, इस फ़िल्म में एक सिन है जहां मैं इंसान से भेड़िया में तब्दील हो रहा हूँ, इस दौरान मेरा बैकबोन फटते हुए दिखाया जाता है और उसके साथ मुझे चिल्लाना भी पड़ता है. ऊपर से एक दीवार को भी तोड़नी थी. उस सिन के लिए मुझे 32 री- टेक्स देने पड़े थे. उस दैरान मेरा जबरा लॉक हो गया था और मैं पूरी तरह से एक्जॉस्ट हो गया था. यह मेरे एक्टिंग कैरियर का सबसे मुश्किल सिन रहा है.
वहीं कृति ने कहा, इस फ़िल्म में मैं एक वेटरन डॉक्टर की भूमिका में हूं. यह किरदार मेरी अन्य फिल्मों से कुछ हटकर है. इस अवसर पर अभिषेक बनर्जी, दिनेश विजान सहित कई लोग मौजूद थे.