दर्शक मुझे बेहद बोल्ड अंदाज में देखना पसंद करते हैं: नैना

नैना बहुत जल्द रामगोपाल वर्मा की आनेवाली फ़िल्म डेंजरस में दिखाई देंगी
मॉडल टर्न्ड एक्ट्रेस कोलकाता की 26 वर्षीय नैना गांगुली काफी मशक्कतों के बाद अपनी काबिलियत के बलबूते पर बॉलीवुड निर्देशक रामगोपाल वर्मा की तेलेगु प्रोजेक्ट वंगावीटी से अपनी करियर की शुरूआत की. इस फ़िल्म में उन्होंने रत्ना कुमारी का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसके तुरंत बाद उन्हें रामगोपाल वर्मा की हिंदी शॉर्ट फ़िल्म मेरी बेटी सनी लीओन बनना चाहती है, में अभिनय करते देखा गया. यह फ़िल्म एक लड़की और उसके अभिभावकों के बीच एक वाद-विवाद की घटना को बयां करती है. नयना ने इसमें भी जबरदस्त अदाकारी का प्रदर्शन किया. हालांकि उन्होंने तेजा मारनी की एक तेलेगु फ़िल्म जोहर में भी अपने जलवे बिखेरे.
2018 में उनकी एक बांग्ला वेबसेरीज़ चरित्रहीन ने तो तहलका मचा दिया था. इसमें उन्होंने किरणमयी नामक एक लड़की का चरित्र निभाया. ये चरित्र काफी बोल्ड था. लेकिन इसमें उनकी अदाकारी के साथ- साथ उनकी सुंदरता को लोगों ने खूब सराहा. और देखते ही देखते आज वह करोड़ों लोगों की दिलों में बस गईं हैं. इस वेब सीरीज को देबालय भट्टाचार्या ने डायरेक्ट किया था. आगे चलकर इसका पार्ट-2भी आया. नैना ने एक बार फिर से अपना कमाल दिखाया. चरित्रहीन पार्ट-2 की भी अपार सफलता को देखते हुए अब इसके तीसरे श्रृंखला को भी तैयार किया गया. जिसका टीज़र गत रविवार को रिलीज़ हुआ.

हाल ही में नैना से हुई एक खास बातचीत के दौरान जब उनसे दिवाली की परिभाषा पूछी गई, तो उसके जवाब में उन्होंने कहा, मेरे लिए दिवाली का मतलब है, सिर्फ और सिर्फ रोशनी. वैसे इस दिन घर को सजाने से लेकर दिए जलाना, खाना बनाना इत्यादि काम तो रहता ही है. जब मैं मुम्बई में रहती हूं तो वहां लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति बैठाकर पूजा करती हूं. महाराष्ट्र में रंगोली से भी घर सजाने की भी परंपरा है. वैसे मैं पटाखें फोड़ने से परहेज़ करती हूं.

इस दिन आपका फैशन स्टेटमेंट कैसा रहता है, पूछने पर उन्होंने कहा, ईस्टर्न ड्रेसेज पहनना बेहद पसन्द करती हूं. चूड़ीदार, कुर्ती, कुछ एक स्टाइलिश स्कर्ट भी पहन लेती हूं. लेकिन साड़ी पहनना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है.
आपको बता दें, नैना ने सोहाग सेन से एक्टिंग की तालीम भी ली है, और वे खुद एक डांस टीचर (बॉलीवुड डांस) भी रह चुकी हैं.

मुझे लोग बेहद बोल्ड अंदाज में ही देखना पसंद करते हैं, शायद चरित्रहीन में किरणमयी का किरदार दर्शकों के जेहन में बस गया है. मेरे ख्याल से यही वजह रही होगी कि दूसरे डायरेक्टर्स मुझे अन्य किस्म के रोल ऑफर करने से घबराते हैं. कभी-कभी मुझे इसमें से पॉलिटिक्स की भी बू आती है. दूसरी तरफ मुझे बॉलीवुड में काम मिल रहे हैं. तेलेगु इंडस्ट्री में भी मैंने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जी हां, जब नयना से ये पूछा गया कि टॉलीवुड से क्या आपको फिल्मों के लिए ऑफर नहीं मिल रहे हैं, तो उसके जवाब में नयना ने उपरोक्त बातें कहीं.
आपको बता दें, नैना को शाहरुख खान, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, राधिका आप्टे एवं अन्य कलाकारों का अभिनय देखना बेहद पसंद है. यहां तक कि अपने आप को प्रेरित करने के लिए वे उनका पुराना इंटरव्यूज़ भी देखती हैं.

बॉलीवुड के साथ अगर टॉलीवुड इंडस्ट्री की तुलना की जाए तो उसमें आपको कितना फर्क नज़र आता है, पूछने पर उन्होंने कहा, टॉलीवुड में प्रोफेसनलिज़्म का अभाव दिखाई पड़ता है, दूसरी तरफ अन्य इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है. वहां बजट की भी समस्या नहीं होती है.
किसी भी किरदार को निभाने से पहले मैं उस किरदार को महसूस करने लगती हूं, तब मेरे आसपास के लोग मुझे दिखाई नहीं देते, नैना से जब ये पूछा गया कि किसी भी चरित्र को निभाने से पहले आप किस तरह का अन्वेषण करती हैं के जवाब में उन्होंने उपरोक्त बातें कहीं.


जब नैना से उनके स्ट्रगल के दिनों के बारे में पूछा गया तो नैना ने गम्भीरता से जवाब देते हुए कहा,जब काम की तलाश में प्रोडक्शन ऑफिसों के चक्कर लगाया करती थी, तो कई जाने-पहचाने लोगों ने तो मुझसे मुंह ही फेर लिया था, और तो और कईयों ने बड़े स्टार्स से मेरी तुलना की और कहा था अब जाओ जब बड़ी हो जाना तब आना.
अगर नैना के हालिया प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो रामगोपाल वर्मा निर्देशित उनकी एक तेलेगु फ़िल्म ब्यूटीफुल रिलीज़ हुई है. यह एक इरॉटिक थ्रिलर है. जिसमें एक लड़का- लड़की के इंटेंस लव स्टोरी को दिखाया गया है. लेकिन समस्या तब होती है जब लड़की एकदिन बेहद अमीर बन जाती है. और फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है. दूसरी तरफ उन्होंने रामगोपाल वर्मा की एक और फ़िल्म डेंजरस हाल ही में कम्प्लीट किया है. इसमें वे एक लेस्बियन के किरदार में हैं. फिलहाल इस फ़िल्म के एक गाने की शूटिंग बाकी है. वेब सीरीज चरित्रहीन पार्ट-3 भी आगामी दिसंबर 2020 में रिलीज होगी.
बहुत जल्द वे अर्का मीडिया की एक वेबसीरीज में दिखाई देनेवाली हैं, जो हॉटस्टार में आएगा. उनके ऑपोज़िट अभिनेता नवीन चंद्रा होंगे. इसके अलावा कई तमिल प्रोजेक्ट्स भी उनकी झोली में है.
नैना, इतनी कम उम्र में ही आपने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे लोग सोचने से भी घबरा जाते हैं. मुबारक हो !