फेस्टिवल डी अग्सतो का आयोजन
मंगलवार को महानगर स्थित कलामंदिर में सैंट अगस्टाइन्स डे स्कूल, कोलकाता द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘फेस्टिवल डी अग्सतो’ में शरीक होने आईं पाथफाइंडर ग्रुप की सीईओ मधुपर्णा श्रीमानी. मौके पर श्रीमानी ने कहा, पिछले कुछ समय से हमारी संस्था सैंट अगस्टाइन्स डे स्कूल, कोलकाता से जुड़ी हुई है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि स्कूल के किसी भी छात्र-छात्राओं को नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं की तैयारियां करने के लिए किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता होती है, तो हमारी संस्था इसके लिए हमेशा तैयार है.