केक्स का विंडोज प्रोडक्शन के साथ करार, लांच किया हामी-2 स्पेशल केक्स
मैं केकोहोलिक हूँ: गार्गी रॉयचौधरी
कोलकाता,(नि.स.)l क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है और इस मौके पर सभी जमकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. सभी जगह इस दिन को बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है, इसदिन ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशी में लोग केक काटते हैं, केक काटने के पीछे प्राचीन परम्परा मानी जाती है. इसी बीच बेकरी ब्रांड केक्स ने बुधवार को अपने 42ए, शेक्सपियर सरणी के आउटलेट पर हामी 2 स्पेशल केक्स और पेस्ट्रीज को लांच कर दिया है.
दरअसल विंडोज प्रोडक्शन की बांग्ला फिल्म हामी-2 आगामी 23 दिसंबर को रिलीज होनेवाली है, और इसी के मद्देनजर इसे पेश किया गया है. इस फ़िल्म में शिबोप्रसाद मुखोपाध्याय और गार्गी रॉयचौधरी की अहम भूमिका होगी. इसके निर्देशक नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखोपाध्याय हैं. यह फ़िल्म एक आठ साल के अद्भुत बालक की कहानी बयां करेगी, जो किसी भी कठिन सवाल का जवाब तुरंत देने की क्षमता रखता है.
मौके पर उपस्थित निर्देशक शिबोप्रसाद मुखोपाध्याय के अनुसार, पिछले कुछ समय से विंडोज प्रोडक्शन के साथ केक्स का करार है. इसी बाबत वे हमारी फिल्मों के प्रचार की खातिर कुछ न कुछ नया करते रहते हैं.
दूसरी तरफ केक्स के प्रतिनिधी कमलेश ओझा का कहना है, दरअसल हामी-2 स्पेशल केक्स प्लम केक की तरह है, जो फ्रूट और ड्राई फूट्स को मिलाकर बनाया गया है. इसकी कीमत एक पाउंड के हिसाब से 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक रखी गई है.
उन्होंने आगे कहा, क्रिसमस के दौरान प्लम केक्स के अलावा हमारे यहां क्रिसमस पुडिंग केक, आइस कुकीज़, आइस ट्री, आलमंड, डंडी केक इत्यादि भी उपलब्ध होंगे.
इस अवसर पर हामी-2 में काम कर रहे तीन बाल कलाकार श्रेयाण साहा, अरित्रिका चौधरी और रितोदीप सेनगुप्ता भी मौजूद थे. जब उनसे क्रिसमस की तैयारियों के बारे में पूछा गया, तो उसके जवाब में उन्होंने कहा, क्रिसमस के उपलक्ष्य पर क्रिसमस ट्री को सजाने से लेकर केक काटना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी. वैसे हमारी फ़िल्म भी आगामी 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसलिए हम आप सभी से निवेदन करना चाहेंगे कि कृपया प्रेक्षागृह में जाकर इस फ़िल्म का लुत्फ उठाये.
वहीं मौके पर अभिनेत्री गार्गी रॉयचौधरी ने कहा, हमेशा से हमारी टीम यानी विंडोज प्रोडक्शन कुछ अनोखा करने की सोच रखते हैं. नतीजतन हामी स्पेशल केक्स. इसे बच्चे बेहद पसंद करेंगे.
क्या आप क्रिसमस के मौके पर केक खाना पसंद करती हैं, पूछने पर गार्गी ने कहा, मैं केकोहोलिक हूँ. हर एक त्यौहार में मुझे सिर्फ केक खाना ही पसन्द है.
दूसरी तरफ हामी 2 के बारे में बातचीत करते हुए गार्गी ने कहा, इतना कहूंगी कि सेरे जब सब दुःखो कष्टों फ्लू कारण आस्छे शिबोप्रसाद मुखोपाध्याय आर नंदिता रॉय एर हामी टू.
इस अवसर पर नंदिता रॉय सहित कई लोग मौजूद थे.