28 वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आगाज़

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l महानगर में 28 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. यह उत्सव 15 दिसंबर से शुरु होकर 22 दिसंबर 2022 तक चलेगा. शनिवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंत्री अरूप विश्वास ने इसकी घोषणा की. इस बार फिल्मोत्सव में 42 देशों की 130 फीचर फिल्म, 52 शॉर्ट और डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएंगी. कुलमिलाकर 10 जगहों में फिल्मों का प्रदर्शन होगा.

मालूम हो कि फिल्मोत्सव की शुरुआत वर्ष 1995 में हुई थी. आगे चलकर 2011 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तत्वावधान में इसको एक नया आयाम मिला. मौके पर फिल्मोत्सव के लिए बनाई गई लोगो की भी लॉन्चिंग की गई. कार्यक्रम के दौरान अरूप विश्वास ने कहा, फिल्मोत्सव का उद्घाटन आगामी 15 दिसम्बर को शाम 4 बजे नेताजी इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में होगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. इस वर्ष फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ.सीवी आनंद बोस, शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रानी मुखर्जी, सौरव गांगुली, अरिजीत सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा, कुमार शानू सहित कई लोग शामिल होंगे. उन्होंने आगे कहा, इस बार ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित फ़िल्म ‘अभिमान’ को ओपनिंग फ़िल्म के तौर पर को दिखाया जाएगा.

इस अवसर पर राज चक्रवर्ती, विधायक तथा चैयरमेन, केआईएफएफ, इंद्रनील सेन, को-चीफ एडवाइजर, केआईएफएफ, मंत्री बीरबाहा हंसदा, शांतनु बसु, डीजी, केआईएफएफ एंड सेक्रेटरी, अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी, अनन्या चट्टोपाध्याय, जून मालिया, सुदेष्णा रॉय, हरनाथ चक्रवर्ती, रुक्मिणी मैत्रा सहित कई लोग मौजूद थे.

Author