दाल बाटी चूरमा का पोस्टर जारी
कोलकाता,(नि.स.)l गत सोमवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरनाथ चक्रवर्ती निर्देशित बांग्ला फ़िल्म दाल बाटी चूरमा का पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म में बोनी और कौशानी ने मुख्य भूमिका निभाई है. हालांकि वे इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं. रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की इस फ़िल्म में बोनी को एक राजस्थानी लड़के की भूमिका में देखा जाएगा. वहीं कौशानी एक बंगाली लड़की की भूमिका में दिखाई देंगी.
मौके पर कौशानी ने कहा, यह एक रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म है. और मैं इतना दावे के साथ कह सकती हूं कि आप इस फ़िल्म को देखते हुए हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे. इस अवसर पर हरनाथ चक्रवर्ती, रवि भालोटिया, प्रियंका भालोटिया, अनन्या गुहा सहित कई लोग मौजूद थे.