एक रिपोर्टर के लिए क्या दिखाना महत्वपूर्ण है सच या फिर जो सही है, बताएगी फ़िल्म लॉस्ट

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l निर्देशक अनिरूद्ध रॉयचौधरी की आनेवाली फिल्म लॉस्ट आगामी 16 फरवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी-5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फ़िल्म में यामी गौतम, पंकज कपूर और राहुल खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है. फ़िल्म में यामी को रिद्धि साहनी नामक एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में देखा जाएगा, जो ईशान नामक एक लड़के के लापता होने पर उसकी छानबीन के लिए लग जाती हैं. आगे चलकर रिद्धि खुद भी मुसीबतों के घेरे में आ जाती है और फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है. यह फ़िल्म आपको बताएगी कि एक रिपोर्टर के लिए क्या दिखाना महत्वपूर्ण है सच या फिर जो सही है. हाल ही में महानगर स्थित प्रिया प्रेक्षागृह में इस फ़िल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग हुआ.

मौके पर उपस्थित यामी से जब यह पूछा गया कि एक रिपोर्टर को सच के साथ चलना चाहिए या फिर जो सही है उसे वही दिखाना चाहिए, के जवाब में उन्होंने कहा, मैं महज़ एक कलाकार हूं, और मैं समझती हूं कि इस विषय के लिए एक पत्रकार को ही निर्णय लेनी चाहिए.

‘हम ऐक्टर्स एक अलग अंदाज में चीज़ों को बयां करते हैं, इस बार मेरी तरफ से लॉस्ट है. मेरे ख्याल से यह फ़िल्म इसका सही उत्तर है,’ जी हां, जब यामी से यह पूछा गया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतवर्ष में प्रत्येक दिन 885 लोग लापता हो जाते हैं, इस विषय में आप क्या कहना चाहेंगी, के जवाब में, यामी ने उपरोक्त जवाब दिया. पंकज कपूर और राहुल खन्ना के साथ काम करने का कैसा अनुभव पूछने पर यामी ने कहा, पंकज जी को सिर्फ ऑब्सर्व किया करती थी. और राहुल तो कमाल के हैं. दोनों के साथ काम करना शानदार रहा. इस फ़िल्म में आपका किरदार कुछ हटकर था, इसके लिए कितना अन्वेषण करना पड़ा, के जवाब में यामी ने कहा, मैं सिर्फ अनिरुद्ध रॉयचौधरी के विज़न को पूरा करने में लगी हुई थी, और क्या.

मालूम हो कि अनिरूद्ध रॉयचौधरी की आखिरी हिंदी फ़िल्म पिंक 2016 में आई थी, जो हिट साबित हुई थी. और यामी को पिछले साल दसवीं और अ थर्सडे नामक फिल्मों में अभिनय करते देखा गया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि यामी गौतम की ये फिल्म व्यूवर्स को कितना पसंद आती है.

Author