मेरे चाहनेवाले मुझे दासियों बार सुनने के लिए आते हैं: अभिजीत भट्टाचार्य

Spread the love

आज बागनान में परफार्म करेंगे अभिजीत

कोलकाता,(नि.स.)l बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि मैं बेहद खुशनसीब हूं कि मेरे चाहनेवाले मुझे सुनने के लिए एक बार नहीं बल्कि दस बार आते हैं. जी हां, बागनान में आयोजित एक शो के लिए महानगर आये अभिजीत ने ऐसा बयान दिया है. उन्होंने आगे कहा, कोरोना महामारी की वजह से दो बार यह शो कैंसिल हुआ था. लेकिन शो के आयोजकों ने इसे हर हाल में अंजाम देने का बीड़ा उठाया है. जिसे देखकर मैंने भी उनका सहयोग किया है. इस लिहाज से कि बागनान में मेरा यह पहला शो होगा.


शो के लिए आपके लिस्ट में कौन से गाने होंगे, पूछने पर अभिजीत का सीधा जवाब था, , सारे मेरे ही गीत होंगे. इसमें दोराहे नहीं है. देखा जाए तो गूगल के हिसाब से मैंने 1000 फिल्मों में 6000 से भी ज़्यादा गाने गाए हैं. इस अवसर पर छंदम इवेंट्स के कर्णधार नारायण रॉय सहित कई लोग मौजूद थे.

Author