कार्यक्रम ‘रेडियो गा गा’ का आयोजन

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l सोमवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में आई कम्युनिकेशन्स और पंकज मल्लीक म्यूज़िक एंड आर्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम ‘रेडियो गा गा’ का आयोजन किया गया था. वर्ल्ड रेडियो डे के मद्देनजर इसको अंजाम दिया गया. कार्यक्रम के दौरान दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलनेवाले रेडियो शो महिषासुर मर्दिनी को सराहा गया. मौके पर उपस्थित अभिनेता भास्वर चटर्जी ने कहा, आज भी रेडियो की आवाज़ सुनकर मेरी नींद खुलती है. क्योंकि मैं जहां रहता हूँ उस फ़्लैट के पार्किंग ज़ोन में लगी गाड़ियों में सुबह से ही रेडियो बजते रहते हैं. उन्होंने आगे कहा, चूंकि मैं एक अभिनेता हूं, उसी लिहाज से मेरी हर एक फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए मुझे रेडियो स्टेशन पर जा कर इंटरव्यू देने पड़ते हैं. इस अवसर पर आई कम्युनिकेशन्स के सर्वेसर्वा सौम्यजीत महापात्रा, देबाशीष बसु, पंकज मल्लीक म्यूज़िक & आर्ट फाउंडेशन के सलाहकार झिनुक गुप्ता, पंकज मल्लीक म्यूज़िक & आर्ट फाउंडेशन के सचिव राजीव गुप्ता, सेवेन बोट्स अकादमी के संस्थापक देबज्योति बनर्जी, सतीनाथ मुखोपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author