पहाड़ों की हसीन वादियों में सुलगना संग इश्क़ लड़ाते दिखाई दिये काईस कलीम
म्यूज़िक वीडियो ‘तोर कारोने’ लांच
कोलकाता,(नि.स.)l वैलेन्टाइन्स डे के उपलक्ष्य पर 14 फरवरी 2023 को म्यूज़िक कम्पनी आशा ऑडियो की ओर से म्यूज़िक वीडियो ‘तोर कारोने’ को रिलीज किया गया था. इसमें मशहूर सिंगर शान ने अपनी मधुर आवाज दी है. एल्बम को कम्पनी के ऑफिसियल यू-ट्यूब चैनल पर लांच किया गया था. दर्शकों ने इस गीत को खूब पसंद किया है, नतीजतन देखते ही देखते इसे 50,000 व्यूज़ मिल चुके हैं.
इस रोमांटिक गीत के म्यूज़िक कम्पोज़र सोहम मजूमदार हैं. वहीं इस गीत की साउंड डिजाइनिंग, म्यूज़िक अरेंजमेंट्स, मिक्सिंग एंड मास्टरिंग सोम चक्रवर्ती ने किया है. गीत के बोल बेहद कर्णप्रिय है. दूसरी तरफ इस गीत को पहाड़ो की हसीन वादियों में शूट किया गया है, जहां काईस और सुलगना को इश्क़ लड़ाते देखा जा रहा है.