किंग्स मेनिया होली उत्सव का आयोजन

Spread the love

शांतिनिकेतन के वसंत उत्सव से प्रेरित है किंग्स मेनिया होली उत्सव: किंग्शुक गुण

कोलकाता,(नि.स.)l मंगलवार को महानगर के डिंगलपोता स्थित गोल्डेन ग्लो गार्डन में किंग्स एंटरटेनमेंट की ओर से हर बार की तरह इस बार भी होली उत्सव ‘किंग्स मेनिया 2023’ का आयोजन किया गया था. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जहां टॉलिवुड सितारों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेते देखा गया.


आपको बता दें, आयोजकों में से किंग्शुक गुण, फ़िल्म निर्माता और देबोश्री दास, एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर उल्लेखनीय हैं.


मौके पर किंग्शुक गुण ने होली उत्सव के बारे में बातचीत करते हुए कहा, मैं 2018 में शांतिनिकेतन में आयोजित वसंत उत्सव में शरीक होने के लिए गया था. वहां से लौटने के बाद मैंने यह सोचा कि क्यों ना महानगर में मेरे जितने भी दोस्त-यार हैं, उन सभी को लेकर यहां होली उत्सव का आयोजन किया जाये. आगे चलकर 2019 में हमने पहली बार किंग्स मेनिया होली उत्सव का आयोजन किया. उस दौरान अमूमन 100 लोगों ने हिस्सा लिया था. आज यह संख्या बढ़कर 500-600 तक जा पहुंची है. इस उत्सव में टॉलीवुड इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकारों से लेकर नामचीन हस्तियां शामिल होती हैं.


उन्होंने आगे कहा, हमारे इस उत्सव में लाइव बैंड, डीजे, बाउल संगीत से लेकर भोजन का भी भरपूर आयोजन रहता है. इसके लिए हम किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेते हैं.


‘मेरे ख्याल से होली एक मिलन उत्सव है, इसलिए एक साथ मिलकर इसे मनानी चाहिए,’होली का मतलब पूछने पर किंग्शुक ने कुछ ऐसा ही कहा.
इस अवसर पर प्रदीप चूड़ीवाल, सायक चक्रवर्ती, देवराज मुखर्जी, अनिंदिता बनर्जी, कौशिक चक्रवर्ती, सुकन्या पाल, अनुपूर्वा बोस, साना सिंह, मौऊ बैदया, गार्गी भट्टाचार्य, सुदीपा दत्ता, राणा मित्रा, श्रीजनी मित्रा, कैंडी दास, काईस कलीम, मौमिता बोस, सैंडी साहा, देबोश्री दत्ता, अभिजीत गुहा, शिलादित्य मौलिक, पार्थ सार्थी जोआरदार, अनिंदया सरकार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author