CINETEL की ओर से निःशुलक नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Spread the love

लेट्स टॉक एबाउट पॉजिटिविटी: प्रोसेनजीत चटर्जी


कोलकाता,(नि.स.): गत रविवार को एन टी-1 स्टूडियो में ईस्टर्न इंडिया सिनेटेल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से निःशुलक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. मौके पर सौमित्र चटर्जी पर लिखी हुई किताब सौमित्र चट्टोपाध्याय ओ सिनेटेल का भी विमोचन किया गया. मौके पर उपस्थित अभिनेता तथा सिनेटेल के को-चेयरमैन प्रोसेनजीत चटर्जी ने कहा, सिनेटेल की शुरुआत आज से पच्चीस वर्ष पहले हुई थी. यह ट्रस्ट टॉलिवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए हर एक कलाकार और टेक्नीशियन की मदद हेतु बनाई गई है. ट्रस्ट की ओर से साल में दो बार बड़ी निष्ठापूर्वक भाव से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. प्रोसेनजीत ने आगे कहा, इस ट्रस्ट को मरहूम अभिनेता सौमित्र चटर्जी को सामने रखकर बनाया गया था. लेकिन अब इसकी बागडोर नई पीढ़ी के हाथों सौंप देने की बारी आ गई है. इसलिए मैंने आज यहां कई नए कलाकारों को आमंत्रित किया है. क्योंकि इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें इस ट्रस्ट के बारे में पता तक नहीं है. प्रोसेनजीत का कहना है, हमारा जो समय था, उस दौरान हमने कॉफी मुश्किलें झेली हैं. लेकिन फिल्में भी की हैं. इसलिए मेरे अंदर कभी भी नकारात्मक सोच नहीं आती है. वैसे हर किसी को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. लेट्स टॉक एबाउट पॉजिटिविटी. तब जाकर हम सभी एक बेहतर कल की उम्मीद कर सकते हैं. 

आपको बता दें, प्रोसेनजीत की आनेवाली फिल्मों में शेष पाता उल्लेखनीय है. वैसे उनकी एक ओर हिंदी वेब सीरीज आगामी 7 अप्रैल 2023 को ऐमज़ॉन प्राइम पर रिलीज होगी. इस अवसर पर प्रणब चौधरी, सेक्रेटरी, सिनेटेल, अजित दास, ट्रेजरर, सिनेटेल, रूपा गांगुली, ईशा साहा, दितिप्रिया रॉय, रंजीत मल्लिक, शांतिलाल मुखर्जी, दिगन्त बागची, पायल दे, सोनाली चौधरी, सुदीप मुखर्जी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author