रितुपर्णा ने जताई खुशी

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l टॉलिवुड क्वीन रितुपर्णा सेनगुप्ता को हमेशा लोगों की मदद करते देखा गया है. यहां तक कि वे हर किसी की सफलता पर भी अपनी खुशी का इज़हार करते नहीं थकती हैं. इस बार वे ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड पर सबकी नजरें टिकी हुई थी. ये अवॉर्ड सेरेमनी लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में सोमवार सुबह 5.30 बजे शुरू हुई और अंततः भारतीय सिनेमा के लिए भी एक ऐतिहासिक पल लेकर आई.ऑस्कर पुरस्कार समारोह में विजेताओं के नाम घोषित होने के तुरंत बाद एक बयान में रितुपर्णा ने कहा, ऑस्कर पुरस्कार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है. फ़िल्म आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीत लिया है. वहां पर राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली की डंका बजा है. सिर्फ यही नहीं, कार्तिकी गोंजाल्विस के डायरेक्शन में बनी इंडियन शॉर्ट मूवी ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट मूवी का अवॉर्ड जीत लिया है. एक कलाकार और भारतीय होने के नाते मुझे बेहद खुशी मिली है. यह काफी गर्व का विषय है. यह वाक्या फ़िल्म इंडस्ट्री को समृद्ध करेगी. उन्होंने आगे कहा, मैं उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने इस सपने को साकार कर दिखाया है.

Author