सौन्दर्य प्रतियोगिता ‘मिस बोनिता’ का आगाज़

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l सौंदर्य प्रतियोगिता मिस बोनिता का आगाज़ होने जा रहा है. इस बाबत गत शुक्रवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में टेक्सवोइंडिया की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई. मौके पर ‘मिस बोनिता 2023’ कार्यक्रम का पोस्टर भी जारी किया गया.

इस अवसर पर संस्था के फाउंडर मेम्बर मौसमी नायक ने कहा, इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए हम प्रतिभावान महिलाओं जिनकी उम्र 18 से लेकर 35 वर्ष तक है, को खोज निकालने की पुरजोर कोशिश करेंगे. और उनको उपयुक्त प्लेटफॉर्म भी मुहैया करवायेंगे.

मौसमी ने आगे कहा, कांटेस्ट का फिनाले आगामी 16 अप्रैल 2023 को होगा, जहां प्रथम 15 प्रतिभागी आपस मे भिड़ेंगे.

आपको बता दें, अगर आप भी इस कांटेस्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो संस्था के ऑफिशियल पेज का अवलोकन करें. अन्यथा आप इस 9836128454 नम्बर पर भी कॉल कर सकते हैं.

इस अवसर पर सुभाष बोस, श्रेयोशी भौमिक, शांतनु गुहा ठाकुरता, कुन्तनील दास, टीना पारोमिता, अरिजीत दत्ता, दिव्या दास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. 

Author