30 महिलाओं को मिला नारी शक्ति सम्मान

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट हमेशा से न सिर्फ महिलाओं का सम्मान करते हैं, बल्कि वे उनको उनकी योग्यता अनुसार समाज मे प्रतिष्ठा दिलाने के लिए भी वचनबद्ध हैं. चूंकि संस्था के निदेशक हिना कौसर भी एक महिला हैं और उन्होंने भी अपनी निजी जिंदगी में काफी चुनौतियों को स्वीकार किया है और आज एक प्रतिष्ठित महिला के रुप में उभर कर सामने आई हैं. उनके अनुसार महिलाएं देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, हमें उनका सम्मान करना चाहिए. इसलिए मैंने नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम को अंजाम दिया है. आज हम 30 महिलाओं को यह सम्मान देंगे.

गत शनिवार को महानगर में उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विधायक मदन मित्रा, पॉलिटिशियन व सोशल वर्कर आरिफ नसीर भट्ट, नेपाल की सोशल एक्टिविस्ट आभा अनुपमा, पॉलिटिशियन शब्बीर अली, अप टाउन लाउंज के ओनर जावेद अख्तर, अम्मी जान रेस्त्रां के ओनर अफ़ज़ल खान और आलिया खान, अभिनेत्री देबिका मुखर्जी, फैशन डिज़ाइनर ईरानी मित्रा, सोशल वर्कर रजिया सुल्ताना मिड्या सहित कई लोग मौजूद थे.

Author