लव मैरिज में दिखाई देगी अंकुश और ओइन्द्रिला की जोड़ी, 14 अप्रैल को रिलीज होगी फ़िल्म

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l दीपू(अंकुश) अपनी गर्लफ्रैंड शाओन(ओइन्द्रिला) से शादी करना चाहता है. लेकिन दीपू के पिता(भूमिका निभाई है रंजीत मल्लिक ने) लव मैरिज के खिलाफ हैं. आगे चलकर दीपू के पिता को दीपू के गर्लफ्रैंड की मां(भूमिका निभाई है अपराजिता आढो ने) से प्यार हो जाता है. जी हां, कुछ ऐसी ही कहानी लेकर आ रही है फ़िल्म लव मैरिज. इस फ़िल्म के निर्देशक प्रेमेंदु बिकास चाकी हैं. फ़िल्म में अंकुश हाजरा, ओइन्द्रिला सेन, सोहाग सेन, रणजीत मल्लिक और अपराजिता आढो ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फ़िल्म के निर्माता निष्पाल सिंह हैं. फ़िल्म आगामी 14 अप्रैल 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. शनिवार को यहां फ़िल्म के लिए एक प्रोमोशनल इवेंट के आयोजन किया गया था.


मौके पर अंकुश ने कहा, मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं रंजीत मल्लिक जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम करूं, इस फ़िल्म के साथ मेरा यह सपना पूरा होता है. दूसरी बात, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि इस फ़िल्म में जो कॉमेडी एलिमेंट्स है, उसे देखकर दर्शक हंसते हुए लोटपोट हो जाएंगे.


दूसरी तरफ ओइन्द्रिला ने कहा, इस फ़िल्म के साथ मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं. एक बार शूटिंग के बाद रणजीत मल्लिक और अपराजिता आढो गाड़ी से निकल रहे थे, तो मैंने और अंकुश ने चिल्लाते हुए कहा था, ए रंजीत मल्लिक, ओ अपराजिता आढो…ए दादा भालो आछो. जिसे सुनकर रंजीत मल्लिक ने कहा था, ये दोनों हमारे बच्चें हैं ना.


इस अवसर पर प्रेमेंदु बिकास चाकी, सेवी, देबनाथ चटर्जी, रणजीत मल्लिक सहित कई लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed