‘एवं तुमि’ में दिखाई देगी चिरंतन और देबोश्री की केमिस्ट्री
कोलकाता,(नि.स.)l पोइला बैसाख के मद्देनजर डीटी फिल्म्स एन्ड प्रोडक्शन की ओर से एक नया म्यूज़िक वीडियो ‘एवं तुमि’ को रिलीज किया जानेवाला है. इस म्यूज़िक वीडियो में संगीतकार चिरन्तन बनर्जी और अभिनेत्री देबोश्री भट्टाचार्य को अभिनय करते देखा जाएगा. म्यूज़िक वीडियो में जिस गीत का इस्तेमाल किया गया है वह एक प्रसिद्ध रवींद्रसंगीत है. गीत का नाम है ‘कतोबारो भेबेछिनु’. इस गीत में चिरन्तन बनर्जी ने ना सिर्फ अपनी मधुर आवाज़ दी है बल्कि उन्होंने म्यूज़िक भी दिया है. इस वीडियो के निर्देशक बरुन मंडल हैं. यह म्यूज़िक वीडियो एक संदेश भी देती है कि अगर आप किसी से मन ही मन मोहब्बत करते हैं, तो उसे बेझिझक बोल दें. वर्ना देर हो सकती है.
हाल ही में महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देबोश्री ने एल्बम के बारे में बातचीत करते हुए कहा, पहली बार मेरे विपरीत चिरन्तन ने काम किया है. उन्होंने उम्दा काम किया है. वहीं चिरन्तन ने कहा, इस एल्बम के लिए जिस गीत का चयन किया गया है, वह वाकई लाजवाब है. मेरे ख्याल से यह एल्बम हिट साबित हो सकती है.