विद्या को उनकी फिल्म परान के लिए मिला आइकॉनिक स्टार फैशन अवार्ड-2023
कोलकाता,(नि.स.)l बांग्लादेश की प्रसिद्ध नायिका विद्या सिन्हा साहा मीम का कहना है कि मैं कभी भी अवार्ड पाने के लिए फिल्में नहीं करती हूं. मुझे लगता है अवार्ड की चिंता छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. इससे काम बढ़िया होता है और अवार्ड खुद-ब-खुद आपकी झोली में आ जाता है. जी हां, शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित आइकॉनिक स्टार फैशन अवार्ड फंक्शन में शरीक होने आई अभिनेत्री विद्या सिन्हा साहा मीम ने उपरोक्त बातें कही.
दरअसल विद्या को उनकी फिल्म परान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड कैटेगरी में आइकॉनिक स्टार फैशन अवार्ड-2023 से नवाजा गया. परान एक रोमांटिक थ्रिलर जॉनर की फ़िल्म है. इसमें विद्या के अलावा सरीफुल राज और यश रोहन ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फ़िल्म के निर्देशक रेहान रफी है.