मेरी फिल्म नोलक के हिट होने के बाद, मेरे लिए रास्ते आसान होते गये: शाकिब सॉनेट

Spread the love

कोलकाता l प्रसिद्ध निर्देशक, निर्माता और इवेंट ऑर्गनाइज़र शाकिब सॉनेट का कहना है कि 2019 में मेरी एक फ़िल्म आई थी नोलक, जिसमें शाकिब खान और बॉबी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वह हिट साबित हुई थी. इस वजह से मुझे ख्याति मिली और आगे चलकर मुझे ज्यादा से ज्यादा इवेंट मैनेजमेंट का काम मिलने लगा. हालांकि बांग्लादेश में पहले से ही मैं एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी चला रहा था.


दरअसल शाकिब ने यह बात तब कही जब वे आइकॉनिक स्टार फैशन अवार्ड 2023 में शरीक होने के लिए कोलकाता आये थे. आपको बता दें, यह अवार्ड शो उनकी इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी की ओर से आयोजित किया गया था.


उन्होंने आगे कहा, इस वर्ष दो और फिल्मों की बात चल रही है. वैसे इवेंट मैनेजमेंट का काम भी बढ़ रहा है.

Author