कलाकृति अवॉर्ड सीज़न-2 का आगाज़
कोलकाता, (नि.स.)l कलाकृति अवार्ड सीजन-1 की अपार सफलता के बाद जल्द आ रहा है इसका सीज़न-2. और इस बार होगा डबल धमाका. जी हां, उड़ान ग्रुप की फाउंडर रिंकी अमर ने कुछ ऐसा ही कहा है. दरअसल गत शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की है.रिंकी अमर ने कहा, मैंने आज जो भी नाम कमाया है वह कलाकृति अवार्ड की वजह से ही है. इसकी सफलता ने मुझे एक अलग पहचान दिलाई है. इसलिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं. इस वर्ष कलाकृति अवार्ड सीज़न-2 आगामी 10 सितंबर को महानगर में आयोजन किया जा रहा है.
इस अवसर पर अभिनेत्री सौमिली घोष विश्वास, रिमझिम मित्रा, प्रीति विश्वास, अंकुश्री माइती, कांचना मोइत्रा, स्वस्तिका दत्ता, रूपा भट्टाचार्य, रूपसा मुखोपाध्याय, सुमेधा दत्त, राजन्या मित्रा, अनिंदिता सरकार, रितुपर्णा बसाक, तनुश्री भद्र, सायंतनी गुहा ठाकुरता, अभिनेता राहुल मजूमदार, सुरेश सेठिया, रतन झवर, पार्थो शाह, अनिता खेमका गोयनका(अनुपरी), रिया मुखर्जी(गुलमोहर), अमर सोनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.