विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए पैस फाउंडेशन की अनोखी पहल
कोलकाता, (नि.स)l गत शुक्रवार को विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों के लिए पैस फाउंडेशन की ओर से एक फंड रेजिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह सांस्कृतिक कार्यक्रम महानगर स्थित जीडी बिड़ला सभागार में हुआ. इस दौरान एक नृत्य नाटिका ‘कृष्ण माधुरी एक कथा प्रेम की‘ को भी पेश किया गया.
इस नृत्य नाटिका में अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता और अनन्या चटर्जी को अभिनय करते देखा गया. वहीं प्रसिद्ध डांसर अभिरुप सेनगुप्ता ने भी इन दोनों का जमकर साथ दिया. मौके पर रितुपर्णा से जब यह पूछा गया कि आप सभी को हर मुमकिन मदद करने का प्रयास करती रहती हैं, के जवाब में उन्होंने कहा, अगर हम में मदद करने की ताकत है तो मुझे लगता है कि हमें जरूरतमंदों की थोड़ी बहुत मदद करनी चाहिए. वहीं अनन्या ने कहा, रितुपर्णा के साथ फिल्मों में काम किया है. लेकिन पहली बार स्टेज शेयर करने जा रही हूं. इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं. दूसरी तरफ अभिरुप ने कहा, मैंने रितुपर्णा के साथ काफी डांस प्रोग्राम किये हैं. इसलिए उनके साथ मेरी अच्छी केमिस्ट्री बनती है. आपको बता दें, कार्यक्रम का कांसेप्ट पापड़ी जैन और सायंतन दास की है.
इस अवसर पर मानसी सिन्हा, पापड़ी जैन, सायंतन दास सहित कई लोग मौजूद थे.