रितुपर्णा अभिनीत फिल्म दत्ता 16 जून को होगी रिलीज़

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l निर्मल चक्रवर्ती निर्देशित बांग्ला फ़िल्म दत्ता आगामी 16 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है. इस फ़िल्म में रितुपर्णा सेनगुप्ता, जय सेनगुप्ता, साहेब चटर्जी और देवलीना कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में म्यूज़िक जय सरकार ने दिया है. गत सोमवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दैरान फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में फ़िल्म का म्यूजिक जारी कर दिया गया है.

इस अवसर पर संगीत निर्देशक जय सरकार ने कहा, यह एक पीरियड ड्रामा है, इसलिए फ़िल्म का म्यूजिक उसी हिसाब से तैयार किया गया है. ताकि उस समय को भली-भांति अनुभव किया जा सके. वहीं मौके पर रितुपर्णा ने कहा, यह फ़िल्म मशहूर लेखक शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखी हुई नॉवल दत्ता की कहानी पर आधारित है. और इसकी कहानी इतनी जबरदस्त है कि इस फ़िल्म को मुझे हर हाल में करना ही था. आपको बता दें, इस फ़िल्म में रितुपर्णा को विजया नामक एक महिला के चरित्र में देखा जाएगा. इस अवसर पर निर्मल चक्रवर्ती, देवलीना कुमार, जय सेनगुप्ता, साहेब चटर्जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author