अब मैरिड कपल्स को मिलेगा मालदीव्स जाने का सुनहरा मौका
एक व्यवसायी होने के नाते मेरे लिए कपल नम्बर-1 कांटेस्ट एक सामाजिक सरोकार है: विजय सोनी
कोलकाता,(नि.स.)l अब मैरिड कपल्स के लिए महाबीर दानवर ज्वेलर्स की ओर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर से कपल नम्बर-1 कॉन्टेस्ट सीज़न-2 की शुरुआत होने जा रही है. मंगलवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाबीर दानवर ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक विजय सोनी ने इसकी घोषणा की. जीतने वाले मैरिड कपल के लिए मालदीव्स का सुनहरा ट्रिप ऑफ़र किया जाएगा. इस अवसर पर अभिनेत्री ऋचा शर्मा, मोटिवेशनल सपीकर नैना मोरे, एंटरप्रेन्योर प्रीति अग्रवाल, कैटल बेल स्पोर्ट्स में वर्ल्ड चैंपियन बनी शिवानी अग्रवाला, महाबीर दानवर ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक संदीप सोनी सहित कई गणमान्य लोग मौजद थे.
मौके पर ऋचा शर्मा ने कहा, इस बार भी बतौर जज मैं इस कांटेस्ट का हिस्सा बनने जा रही हूं. कपल नम्बर 1 सीज़न-2 में हमें ऐसे कपल की तलाश है जो बैलेंस्ड हो और जिनका आपस में म्युचुअल रेस्पेक्ट हो. वहीं इस कांटेस्ट की दूसरी जज नैना मोरे ने कहा, कपल में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि उनके प्यार में क्या कुछ अलग हो सकता है. दूसरी तरफ कपल नम्बर-1 कंटेस्ट में पहली बार जज बनी शिवानी अग्रवाला का कहना है कि कपल में जहां प्यार होता है, तो वही तकरार भी होते हैं. दोनों ही चीजें अनिवार्य है. ‘एक इंसान जैसा भी हो उसके पार्टनर को उसे हर हाल में स्वीकार कर लेना चाहिए, जी हां, कुछ ऐसा ही कहना था उपरोक्त कंटेस्ट के एक और जज प्रीति अग्रवाल का. कार्यक्रम के दौरान महाबीर दानवर ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक विजय सोनी ने इस कांटेस्ट के बारे में बातचीत करते हुए कहा, एक व्यवसायी होने के नाते यह कॉन्टेस्ट मेरे लिए एक सामाजिक सरोकार जैसा है. यहां से मैं किसी भी तरह का मुनाफा कमाने की सोच नहीं रखता हूँ.