विशेष रुप से सक्षम और असहाय बच्चों के लिए गाएंगी शुभोमिता बनर्जी

Spread the love

कोलकाता,(नि.स)l अब विशेष रुप से सक्षम और असहाय बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए तैयार हैं एनजीओ पित्राशीष फाउंडेशन. आगामी 8 जुलाई को उन्होंने ऐसे बच्चों को लेकर साल्टलेक स्थित इजेडसीसी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दैरान प्रसिद्ध गायिका शुभोमिता बनर्जी अपने गीतों की जादू से बच्चों का मनोबल बढ़ाएंगी. जी हां, आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पित्राशीष फाउंडेशन की सचिव सुजाता गुप्ता ने उपरोक्त जानकारी दी है.

आपको बता दें, झारग्राम इलाके के विकास के लिए वचनबद्ध है पित्राशीष फाउंडेशन.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निशांत प्रकाश, वालंटियर राजीव बनर्जी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed