14 जुलाई को पूरे भारतवर्ष में रिलीज होगी बॉलीवुड फिल्म भारतीयन्स
गलवान घाटी की यादें ताज़ा करेगी फ़िल्म: शुभ रंजन मुखर्जी
कोलकाता,(नि.स.)I दीना राज निर्देशित बॉलीवुड फिल्म भारतीयन्स के रिलीज़ डेट की घोषणा होते ही अब दर्शकों के इंतज़ार की घड़ियां खत्म होनेवाली है. यह फ़िल्म 14 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. और इसी फिल्म में अभिनेता शुभ रंजन मुखर्जी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये नज़र आएंगे. आज महनागर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, यह मेरी पहली फ़िल्म है और मुझे लगता है कि मेरी माँ के आशीर्वाद की वजह से मुझे इस फ़िल्म में काम करने का मौका मिला है. उन्होंने आगे कहा, यह फ़िल्म देशभक्ति की बात करता है. ये तो सभी जानते हैं कि भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर हुई एक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिकों की मौत हुई थी. इसी हादसे को एक बार फिर से आम लोगों तक पहुंचाने की खातिर इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है. मेरे ख्याल से यह फ़िल्म सभी भारतीय में एक जोश और उमंग भर देने में कामयाब हो जाएगी.