ब्योमकेश ओ दुर्गो रहस्यों का टीजर जारी

Spread the love

ब्योमकेश ओ दुर्गो रहस्यों के पीछे मैंने अपनी 17 सालों की पूरी मेहनत लगा दी है: देव

कोलकाता, (नि.स)l टॉलीवुड सुपरस्टार देव का कहना है कि वे पिछले 17 सालों से टॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने जो तज़ुर्बा हासिल किया है, उसे उन्होंने अपनी आनेवाली डिटेक्टिव फ़िल्म ब्योमकेश ओ दुर्गो रहस्यों को कामयाब बनाने के पीछे पूरी तरह से लगा दिया है. उनका दावा है कि शरदिंदु बंद्योपाध्याय की रची हुई ब्योमकेश बक्शी के किरदार में वे 100 प्रतिशत खरे उतरेंगे. जी हां, हाल ही में महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फ़िल्म के टीज़र को फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया है. इसी दौरान उन्होंने उपरोक्त बातें कही.


देव ने आगे कहा, इस किरदार को निभाने से पहले मैंने फ़िल्म के पटकथा और संवाद लेखक शुभेंदु दासमुंशी से राय लीं, क्योंकि साहित्य से जितनी भी विषय जुड़ी हुई हैं उसमें वाकई मैं कमजोर हूं. दूसरी तरफ ब्योमकेश का जो किरदार है वह बंगालियों के सेंटिमेंट से जुड़ी हुई है. जिसका मुझे पूरी तरह से इल्म है.
आपको बता दें इस फ़िल्म में सत्यवती के किरदार में अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा को अभिनय करते देखा जाएगा. जब देव से यह पूछा गया कि सत्यवती के किरदार के लिए आपने रुक्मिणी का चयन क्यों किया, के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर ब्यूटी विथ ब्रेन्स का मापदंड रखा जाये, तो आज के दौर की नायिकाओं में सबसे आगे रुक्मिणी होंगी. इसलिए उनका चयन किया गया है.

वहीं मौके पर रुक्मिणी ने कहा, सत्यवती का जो किरदार है वह काफी इंटेलेक्चुअल है. और इस चरित्र को करने में मुझे बेहद खुशी मिली है. दूसरी तरफ बिरसा ने कहा, मेरी हमेशा से यही सोच थी कि अगर बड़े पर्दे पर कोई ब्योमकेश दिखेगा तो वह हीरो लगना चाहिए. और देव से बेहतर विकल्प और कौन हो सकता था.


आपको बता दें, यह फ़िल्म आगामी 11 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अब ब्योमकेश के किरदार में दर्शक देव को कितना पसंद करेंगे यह तो वक़्त ही बताएगा.

Author