ईशा साहा ने सॉल्टलेक में नैचुरल्स हेयर एंड ब्यूटी सैलून का किया उद्घाटन
यूएस और दुबई में भी अपने आउटलेट होंगे: वीणा कुमारावेल
कोलकाता l नैचुरल्स सैलून, साल्टलेक के फ्रेंचाइजी ओनर रुमा मजूमदार का कहना है कि नैचुरल्स भारतवर्ष का सबसे बड़ा सैलून ब्रांड है. और जबसे उनका आगाज़ हुआ है तब से वे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए आ रहे हैं. इस बाबत उनकी कम्पनी के अंतर्गत जितने भी महिला फ्रेंचाइजी ओनर्स हैं, वे उनका सम्पूर्ण रूप से ख्याल रखते हैं. इसी वजह से मैंने नैचुरल्स सैलून का फ्रेंचाइजी लिया है. जी हां, गत मंगलवार को सैलून के उद्घाटन समारोह पर बातचीत करते हुए रुमा ने उपरोक्त बातें कही. उन्होंने आगे कहा, आकर्षक सौंदर्य सेवाएं, आकर्षक और ट्रेंडी बालों की देखभाल, त्वचा की देखभाल और बालों के आकार और बालों को रंगने सहित शरीर की देखभाल सेवाएं, दुल्हन के मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, मैनीक्योर, चेहरे और रिफ्लेक्सोलॉजी उपचार सेवाओं जैसी सौंदर्य सेवाएं प्रदान करता है नैचुरल्स.
आपको बता दें, सैलून का उद्घटान अभिनेत्री ईशा साहा के हाथों हुआ.
मौके पर जब ईशा से यह पूछा गया कि नैचुरल्स से जुड़ने पर आपको कैसा लग रहा है, के जवाब में उन्होंने कहा, महानगर में मेरे अलावा भी कई अभिनेत्रियां मौजूद हैं, लेकिन नैचुरल्स ने मेरे बारे में ही सोचा. इस बात की मुझे बेहद खुशी है. दूसरी तरफ इनके उत्पाद 100 प्रतिशत प्राकृतिक होते हैं. जो मुझे बेहद पसंद है. और इनके ट्रीटमेंट भी काफी नेचरल होते हैं.
दूसरी तरफ नैचुरल्स के फॉउंडेर वीणा कुमारावेल ने कहा, फिलहाल पूरे भारतवर्ष में हमारे 750 से ज्यादा आउटलेट हैं. बीच मे कोरोना महामारी के चलते हमारे एक्सपैंशन प्लान्स में रुकावटें आईं थी. लेकिन अब हम पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भारत में विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. आनेवाले दिनों में यूएस और दुबई में भी अपने आउटलेट होंगे.