वेब सीरीज़ मुखोशेर गल्पों की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन

Spread the love

कोलकाता l हाल ही में देबप्रतिम दासगुप्ता निर्देशित वेब सीरीज मुखोशेर गल्पों की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. इस वेब सीरीज के निर्माता रुपक चटर्जी हैं. यह एक थ्रिलर जॉनर की सीरीज है. सीरीज की कहानी परत दर परत खुलती है ओर आपको रोमांचित करती है. खासतौर पर अभिनेता सुप्रतिम रॉय जिन्होंने कुसुमपुर के ओसी प्रशान्त रॉय की भूमिका अदा की है, वे पूरी फिल्म के दौरान किस तरह से मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हैं, यह देखते ही बनता है. उनके अलावा जितने भी कलाकारों ने इस सीरीज में काम किया है सभी ने अपना 100 प्रतिशत दिया है. इसका म्यूजिक भी दमदार है. आपको बता दें, यह सीरीज बहुत जल्द आपको हिप्पिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म फर देखने को मिलेगी.

Author