रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया गाना ढिंढोरा जारी

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l सोमवार को करण जोहर निर्देशित फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया गाना ढिंढोरा को महानगर में आयोजित एक प्रोमोशनल इवेंट के दौरान फ़िल्म से जुड़े कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया है. इससे पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के अभी तक तीन गाने रिलीज हो गए हैं. तीनों गानों-तुम क्या मिले, व्हाट ए झुमका और कमलिया को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है. इस फ़िल्म में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई है. फ़िल्म आगामी 28 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फ़िल्म में रणबीर दिल्ली के एक लड़के रॉकी का किरदार निभा रहे हैं जबकि आलिया बंगाली परिवार से आनेवली लड़की रानी के रोल में हैं. दोनों प्यार में हैं. लेकिन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का अंजाम ये है कि दोनों के प्यार की रफ्तार में दोनों परिवारों का कल्चरल डिफ्रेंस स्पीड ब्रेकर का काम कर रहा है. इस उलझन को सुलझाने के लिए रॉकी और रानी आपस में तीन महीने के लिए अपने परिवार स्विच कर लेते हैं.

मौके पर रणबीर ने कहा, करण जौहर पहले भी टाइमलेस क्लासिक बना चुके हैं. आपको इस फ़िल्म में कुछ ऐसी ही फील मिलेगी. वहीं आलिया ने कहा, ढिंढोरा बाजे रे गाने की कोरियोग्राफी वैभवी मर्चेंट ने की है. उन्होंने इंस्ट्रक्शन दिया था कि इस गाने में सभी के स्टेप्स एक साथ मिलने चाहिए, और यह किसी भी चुनौती से कम नहीं था. ऊपर से रणबीर के स्टेप्स मैच करने के लिए काफी एनर्जी चाहिए होती है. इसलिए मुझे काफी मश्क्कत करनी पड़ी है.

Author

You may have missed