नोस्सिर कोउटो में अनिंदिता की अहम भूमिका
सेट पर मुझे सभी टीना मुनीम कह कर बुलाते थे: अनिंदिता
कोलकाता, (नि.स)l अभिनेत्री अनिंदिता सरकार का कहना है कि 2010 में धारावाहिक सात पाके बाधा से मैंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी. आगे चलकर ज़ी-ओरिजिनल्स पर प्रोसेनजीत चटर्जी के खुद के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक फ़िल्म बनी थी, उसमें भी मैंने काम किया था. और अभिनय करने का यह सिलसिला आज तक बरकरार है. लेकिन मसला यह है कि मैंने आज तक जितने भी किरदार निभाए हैं वह निहायत ही ग्लैमरस होते हैं. और दर्शक भी मुझे इसी अंदाज़ में देखना पसंद करते हैं. इन सब से इतर हाल ही में मैंने राजीव घोष निर्देशित फिल्म नोस्सिर कोउटो में बिंदु नामक एक महिला के चरित्र में अभिनय किया है. इस फ़िल्म में मैं इतने सालों में पहली बार एक नॉन ग्लैमरस करैक्टर निभा रही हूं. जो मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. दरअसल मैं टाइप कास्ट नहीं होना चाहती हूं.
आपको बता दें, नोस्सिर कोउटो इसी महीने के अंत तक रिलीज़ होनेवाली है. इस फ़िल्म में अनिंदिता के अलावा अभिमन्यु सिंह, रुपशा मुखोपाध्याय, विश्नाथ बसु और खराज मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
अनिंदिता ने आगे कहा, चूंकि इस फ़िल्म में मेरा एक नॉन ग्लैमरस रोल है, जब मेक-अप की बारी आई तो देखा गया कि मेरा ग्लैमर कम ही नहीं हो रहा था. जिसे देख निर्देशक राजीव घोष ने कहा था, तुम तो बिलकुल टिना मुनीम जैसी दिख रही हो. उसके बाद से सेट पर सभी मुझे टिना मुनीम कह कर बुलाया करते थे.
अनिंदिता ने आगे कहा, यह एक पारिवारिक फ़िल्म है. और काफी मजेदार भी. इसमें कॉमेडी एलिमेंट्स कुटकुट कर भरी हुई हैं जिन्हें देखने पर दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.
अनिंदिता ने कहा, फ़िल्म में मेरा एक माला जपने का सीन है, उस दौरान अभिनेता विश्वनाथ बसु ने मुझे इसे जपने का सही तरीका सिखाया था. जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगी.