इस बार सुमन मैत्रा की ‘आबार अरण्ये दिन रात्रि’
कोलकाता,(नि.स.)l दशमी और आमी ओ अपु फेम निर्देशक सुमन मैत्रा अब लेकर आ रहे हैं ‘आबार अरण्ये दिन रात्रि’. यूं कहे तो यह एक रोड ट्रिप फ़िल्म है. तीन दोस्त जो वलॉगिंग करते हैं, अपनी नई कहानी के लिए एक जगह पे जाते हैं जो चारों ओर जंगलों और पहाड़ों से घिरी होती है. अब आगे क्या होता है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी. इस फ़िल्म में पायल सरकार, रुपशा मुखोपाध्याय और अलीविया सरकार ने मुख्य भूमिका निभाई है. फ़िल्म का निर्माण इंडो अमेरिकाना प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है. इस फ़िल्म के निर्माता संदीप सरकार और अजंता सिंह रॉय हैं. हाल ही में यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फ़िल्म का टीजर फ़िल्म के सभी कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया है. मौके पर सुमन मैत्रा ने कहा, यह फ़िल्म निर्देशक सत्यजीत रॉय की फ़िल्म अरण्येर दिन रात्रि से प्रेरित है. लेकिन उस फ़िल्म से बिलकुल अलग है. यहां मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की है. वहीं पायल ने कहा, इस फ़िल्म में मैं नंदिनी नामक एक ब्लॉगर के किरदार में हूं. जो अपने दोस्तों के साथ एक रॉड ट्रिप पर जाती है. और अंततः यह महसूस करती है कि उन सब के बीच कितनी गहरी दोस्ती है. दूसरी तरफ अलीविया ने कहा, सुमन मैत्रा और पायल सरकार की फिल्मों को देखते हुए बड़ी हुई हूं. आज इस फ़िल्म में सबके साथ काम कर पाना मेरे लिए आशीर्वाद है. मौके पर अजंता सिंह रॉय ने रॉय ने कहा, हमेशा अलग-अलग विषयों पर फिल्मों का निर्माण करना ही मेरी खासियत रही है.