मुझे आज तक जो कुछ भी मिला है उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ संगीत ही है: कविता कृष्णमूर्ति
कोलकाता, (नि.स)l मशहूर पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने कहा है कि मुझे आज तक जितने भी अवार्ड मिले हैं, वह संगीत की वजह से ही है. और इसके लिए मैं अपने गुरुओं और मेरे चाहनेवालों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनकी वजह से ही मैं संगीत को जीवन पथ पर लेकर बढ़ने में कामयाब रही. वैसे सिलसिला आज भी बरकरार है.
जी हां, बृहस्पतिवार को टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी की ओर से मशहूर पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति को मानद डी.लिट से सम्मानित किया गया और इसी संदर्भ में कविता कृष्णमूर्ति ने उक्त बातें कही.
उन्होंने आगे कहा, मानद डी.लिट से सम्मानित करने के लिए टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी का तहे दिल से मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.