एयरपोर्ट से होटल तक आते आते महिमा की नज़र किस पर पड़ी !

Spread the love

उड़ान ग्रुप की ओर से महानगर में कलाकृति अवार्ड सीज़न-2 का आयोजन

कोलकाता,(नि.स.)l परदेस फेम अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा है कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन मेरे पिताजी का जन्मदिन पड़ा है और इत्तेफाक से इसी दिन मैं महानगर में आयोजित कलाकृति अवार्ड सीज़न-2 में शरीक होने के लिए आई हूं. एयरपोर्ट से होटल जाते वक्त मैंने देखा कि उपरोक्त इवेंट के कई सारे पोस्टर्स महानगर के कई जगहों पर लगे हुए हैं. वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बढ़चढ़कर सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने कमाल का काम किया है. और सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि एक हो दिन में इतने सारे लोगों को सम्मानित करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.

उन्होंने आगे कहा, कलाकृति अवार्ड सीज़न-2 में बतौर चीफ गेस्ट बुलाने के लिए मैं उड़ान ग्रुप की सीईओ रिंकी अमर सोनी जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.

महिमा ने कहा, महानगर आना मुझे बेहद पसंद है क्योंकि मेरा जन्म पश्चिम बंगाल में ही हुआ था. और मेरे काफी दोस्त यार यही के हैं.

आपको बता दें, कलाकृति अवार्ड सीज़न-2 के दौरान दौरान डॉ. प्रबीर भौमिक, डॉ. तौसीफ पासा, वाइस चैयरमेन, इंटरनेशनल फोरम फॉर एन्टी करप्शन, डॉ. सोहिनी शास्त्री, एस्ट्रोलॉजर, पाउली दाम, अभिनेत्री, सोहम चक्रवर्ती, अभिनेता, परमब्रत चटर्जी, अभिनेता, शास्वत चटर्जी, अभिनेता, रुक्मिणी मैत्रा, अभिनेत्री, स्नेहा चटर्जी, अभिनेत्री, लहोमा भट्टाचार्या, श्राबनती चटर्जी, अभिनेत्री, गौरब चटर्जी, अभिनेता, राज बर्मन, सिंगर, उदित सोनी, सिंगर, अनिंदिता सरकार,एंकर व अभिनेत्री, राज चक्रवर्ती, निर्देशक, अनुपम रॉय, म्यूजिशियन, आरजे जिनिया, रिंकी अमर सोनी, सीईओ, उड़ान ग्रुप सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed