मासिक धर्म स्वच्छता पर कार्यक्रम का आयोजन

0
Spread the love

कोलकाता l शनिवार को एनजीओ मी एन्ड माय फ्रेंड्स की ओर से दमदम स्थित छात्र कल्याण संस्था में मासिक धर्म स्वच्छता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मी एन्ड माय फ्रेंड्स के सर्वेसर्वा किशन अग्रवाल ने कहा, मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरुकता बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य है.

इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल, सदस्य, मी एन्ड माय फ्रेंड्स, अनुष्का अग्रवाल, ट्रेनी डॉक्टर, सागर दत्त मेडिकल कॉलेज, तमन्ना घोष, ट्रेनी डॉक्टर, सागर दत्त मेडिकल कॉलेज, बनानी दासगुप्ता, सदस्य, छात्र कल्याण संस्था सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author

Leave a Reply