छिपकली हमेशा मेरी ज़िंदगी की सबसे यादगार फ़िल्म रहेगी: यशपाल शर्मा

Spread the love


आज रिलीज़ हो रही है फ़िल्म का  फर्स्ट लुक

कोलकाता,(नि.स) l लगान फेम् अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा है  कि कौशिक कर निर्देशित हिंदी फिल्म छिपकली उनकी ज़िंदगी की सबसे यादगार फ़िल्म साबित हुई है. पहली तो फ़िल्म की पूरी शूटिंग बेहरामपुर में हुई है औऱ जितने भी कलाकारों ने मेरे साथ काम किया है वे सभी नुए हैं. दूसरी बात है फ़िल्म की जो स्क्रिप्ट है वह काफी काम्प्लेक्स है जो कहानी के साथ परत दर परत खुलती है. इसके लिए मैं इसके निर्देशक को दाद देना चाहूंगा.

उन्होंने आगे कहा, इस फ़िल्म में सिर्फ दो ही किरदार है, एक मेरा और एक योगेश भरद्वाज का. इसलिए मुझे लम्बे डायलॉग्स बोलने पड़े. और वाकई यह काफी चैलेंजिंग रहा.
यशपाल ने कहा, कोरोना की जब दूसरी लहर आई तो एक पल के लिए मैंने यह सोचा था कि ये फ़िल्म वगैरह सब बेकार है. मैं काफी मायूस हो गया था. यूँ कह सकते हैं, स्पिरिचुअल बन गया था. लेकिन इस फ़िल्म की वजह से आज मैंने यह महसूस किया कि नहीं ज़िन्दगी में करने के लिए अब भी बहुत कुछ बाकी है.

आपको बता दें, हाल ही में उपरोक्त फ़िल्म की शूटिंग पश्चिम बंगाल स्थित बेहरामपुर में पूरी हुई है. इस फ़िल्म में यशपाल शर्मा के अलावा योगेश भारद्वाज और तननिष्ठा विश्वास हैं. मीमो ने इस फ़िल्म में म्यूजिक दिया है. हालांकि वे इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं. इस फ़िल्म का निर्माण सुआन सिल्वर स्क्रीन के बैनर तले किया गया है. फ़िल्म का फर्स्ट लुक आगामी शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा.

फ़िल्म की कहानी एक राइटर आलोक चतुर्वेदी (यशपाल शर्मा)की है. वह अपनी पत्नी और अपने लड़के के मर्डर केस में हाई कोर्ट की तरफ से बाइज्जत बरी कर दिया जाता है. लेकिन आगे चलकर उसका सामना एक डिटेक्टिव रुद्राक्ष रॉय(योगेश भारद्वाज) से होती है. और वह उस डिटेक्टिव के सवालों के घेरे में आ जाता है. अब आगे क्या होता है? इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा.

एक प्रेस विज्ञप्ति में फ़िल्म के निर्माता और म्यूजिक डायरेक्टर मीमो ने कहा, छिपकली एक फिलॉसॉफिकल थ्रीलर ड्रामा जॉनर की फ़िल्म है. इस फ़िल्म में हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि समाज में कुछ ऐसे लोग हैं, जो यह सोचते हैं कि वे कुछ भी करें, कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है. बल्कि कोई ना कोई हर एक घटनाओं को बारीकी से देख रहा है. इस फ़िल्म के ज़रिये हमने ऐसे ही लोगों को चेतावनी देने की कोशिश की है.

उन्होंने आगे कहा, यशपाल शर्मा के अभिनय के बारे में जितना कहा जाए वह कम होगा. शूटिंग के दौरान उन्होंने हर एक शॉट ऐसा दिया है मानों वे उस किरदार में जी रहे हैं.

मीमो ने कहा, इस फ़िल्म में 3 गीतों को रखा गया है. अगर जॉनर की बात करें तो इसमें आपको सैड, हैप्पी, फोक इत्यादि का लुत्फ मिलेगा.

Author