अब महानगर में बनेगा लाल किला

0
Spread the love

कोलकाता l कोलकाता के चुन्नीबाबू बाज़ार स्थित ओम स्काईलार्क असोसिएशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स की चौथी दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर सोमवार को खूंटी पूजा की गई.

आपको बता दें, ओम स्काईलार्क में कुल मिलाकर 159 अपार्टमेंट्स हैं.

मौके पर उपस्थित असोसिएशन के अध्यक्ष असीम कुमार साहा ने बताया कि यह हमारा चौथा साल है. इस वर्ष हमारे पंडाल की थीम लालकिला है. पंडाल का निर्माण संजीव हालदार करेंगे. वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण सुजीत पाल द्वारा किया जाएगा.

दूसरी तरफ असोसिएशन के एक और सदस्य राकेश कुमार सिंह ने कहा, प्रत्येक वर्ष हमारे यहां रहनेवाले हर धर्म के लोग बड़ी धूमधाम के साथ मिलकर दुर्गा पूजा मनाते हैं. इसके अलावा पूजा के दौरान असोसिएशन की ओर से गरीब और असहाय लोगों की मदद भी की जाती है.

इस अवसर पर असोसिएशन के सचिव अरुण पाटोदिया, प्रफुल्ल चक्रवर्ती सहित कई लोग मौजूद थे.

Author

Leave a Reply