अब काइज़र के साथ इश्क़ लड़ाएंगी देवलीना

कोलकाता l दोस्तों कहते हैं भगवान की सबसे बड़ी नियामत होती है मोहब्बत. और ये जिसे मिल जाती है उसे खुदा की खुदाई मिल जाती है. हर धर्म हर मज़हब में इसे खुदा का दर्जा दिया गया है. और ये मोहब्ब्त श्रोताओं ने संगीत निर्देशक सुधीर दत्त को दिया है. इसलिए वे आनेवाले वेलेंटाइन डे पर इश्क़ करनेवालों के लिए म्यूज़िक वीडियो ‘तोर नामे नील खामे’ लेकर आ रहे हैं. इस वीडियो में टॉलीवुड अभिनेत्री देवलीना दत्त को काइज़र खान के साथ इश्क लड़ाते हुए देखा जाएगा. संगीत सुधीर दत्त ने दिया है. राखी दत्त और राज बर्मन ने एलबम के लिए अपनी मधुर आवाज़ दी है.


एक प्रेस विज्ञप्ति में देवलीना ने कहा, हम इस एलबम के ज़रिए सभी प्रेमियों को यह संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे अपने चाहनेवाले को नीले रंग के लिफाफे में अपने प्यार का सन्देश भेजें. क्योंकि नीला रंग आसमान का होता है.