जलसूत्र परिवार की ओर से श्री श्याम महोत्सव का आयोजन

Spread the love

कोलकाता, नि.स। आज महानगर के ईएम बाईपास स्थित विधान गार्डन में जलसूत्र परिवार और श्री श्याम प्रेम मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 10वां श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया था. 

मौके पर उपस्थित श्री सुजीत अग्रवाल, आयोजक ने कहा, जलसूत्र परिवार का एक ही आदर्श है, अतिथि देवो भव: और आज इस मौके पर जो भी अतिथि यहां आये हैं, मुझे उम्मीद है कि वे सभी भक्ति भाव से हमारे आदर व भजन में लीन होकर एक हो जाएंगे.

Author