आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स को ‘बंगाल ब्रिलियंस’ आवर्ड मिला
पिछले दिनों शुक्रवार यानी 9 अगस्त 2024 को होटल ताज विवांता में ‘फीवर दी हैपनिंग अवार्ड बंगाल ब्रिलियंस’ नामक एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स को ‘बंगाल ब्रिलियंस’ अवार्ड से नवाजा गया।
आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ईस्टर्न इंडिया की ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है। पश्चिम बंगाल के मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो के हाथों से अवार्ड लेने के लिए आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के फाउंडर श्री रतनलाल अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीता देवी अग्रवाल स्टेज पर मौजूद थे।
मौके पर उपस्थित श्री रतनलाल अग्रवाल ने बताया कि पिछले 50 सालों से ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और इस अवार्ड को लेने में उन्हें बेहद खुशी मिली है।