कलकत्ता जेम्स एंड ज्वेलरी वेलफेयर और इनफार्मा मार्केट्स द्वारा नवंबर:2024 को मिलन मेला में इंटरनेशनल ज्वैलरी शो का आयोजन

0
Spread the love

कलकता जेम एंड ज्वैलर्स वेलफेयर असोसियेशन का मुम्बई की इंफ़ॉरमा मार्केट्स के साथ २३-२५ नवम्बर कलकत्ता के मिलन मेला मे एक रत्न एवं ज्वेलरी की प्रदर्शनी का अनुबन्धन हुआ है, इस संदर्भ में कलकत्ता जेम जेम एंड ज्वैलरी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों और इनफार्मा मार्केट्स की टीम के साथ हुई सभा की विस्तृत जानकारी कमेटी के वरिष्ठ अभिभावक श्री रतनलाल अग्रवाल (आर आर अग्रवाल ज्वैलर्स के डायरेक्टर) ने दी, सभा का संचालन एसोसिएशन के सचिव श्री प्रमोद दुग्गड़ ने किया, वही प्रेसिडेंट श्री अशोक बैंगानी जो इस प्रदर्शनी के चेयरमैन भी हैं उन्होंने होने वाली प्रदर्शनी की सहभागिता के नियमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया की इस ज्वैलरी शो में विदेश से भी कई ज्वेलर्स आएंगे और शो काफी बड़े रूप में होगा जिसमें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। सिक्योरिटी और सेफ्टी का विशेष तौर से ध्यान रखा जाएगा। अशोक जी ने इनफार्मा मार्केट्स के श्री पंकज सांधे का परिचय सदस्यों से करवाया, श्री बजरंग बामलवा, श्री दीपक मुकीम, श्री बीजेंद्र बोथरा, श्री निकेश पारिख और श्री नाविक जैन ने अपने अनुभवों के विचार रखें, जिसके प्रभाव से सभा के मध्य में ही श्री रोमिल जैन, श्री हितेश पटेल, श्री सचित गांधी, श्री ऋषभ भावेसी, श्री मनोज कुलथिया, श्री ध्रुव साहा व श्री निलेश पटेल ने अपनी सहभागिता के लिए अपने नाम दर्ज करवाये। श्री विजय जालू, श्री विष्णु सराफ़, श्री सौरभ जालान, श्री दीपक साहा, श्री अमिताभ सराओगी, श्री ऋषि बैद, श्री मनोज नहाटा, श्री भरत चोपड़ा, श्री महेश झँवर, श्री रवि बोथरा, श्री डिम्पल साहा और श्री राजीव लोचन शर्मा और सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से उनका आभार व्यक्त किया।

बंगाल की हस्तकला से बने गहनों की माँग सारे विश्व में है, आप की जानकारी के हेतु बता दु की शीघ्र ही कलकती ज्वैलरी को “ GI “ टैग मिलने जारहा है, जिससे हमारे बंगाल मे बनी ज्वैलरी की माँग विश्व भर में सबसे ज्यादा होगी, बढ़ती अर्थ व्यस्था के साथ इस व्यवसाय पर विशेष प्रभाव पड़ेगा जिसका संज्ञान सरकार अभी से ले रहीं है, जवाहरात ओर ज्वेलरी व्यवसाय को औपचारिक रूप से संगठित करने लिये सरकार कई संभावित कदम उठा रही है, जिसका व्यापार में पुरज़ोर स्वागत हों रहा हैं।

Author

Leave a Reply