भैरु की रोंगटे खरी कर देने वाली कहानी बयां करती है ”ए ब्वॉय हु ड्रीमट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी”

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l राजस्थान के मावली नामक एक गांव में रहनेवाले 21वर्षीय भैरु की शादी नहीं हो पा रही थी. ऊंची पहाड़ों के ऊपर घर होने की वजह से उसके घर पर बिजली नहीं थी. इसकी वजह से कोई भी लड़की उससे शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन भैरु को पता था कि अगर उसके परिवार की हालात बदलनी है तो घर पर बिजली होनी आवश्यक है. पैसे नहीं होने की वजह से उसकी सारी कोशिशें फीकी पर जाती हैं. अचानक एक दिन भैरु शहर में काम के लिए जाता है और उसकी नज़र सोलर लैंटर्न पर पड़ती है, जो सूरज की रोशनी से चलता है. अब आगे चलकर भैरु क्या करता है इसके लिए आपको निर्देशक जिगर मदनलाल नगदा की फ़िल्म ‘ए ब्वॉय हु ड्रीमट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी’ देखनी पड़ेगी.

दरअसल उनकी फिल्म कुछ ऐसी ही विषय के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फ़िल्म को महानगर में चल रहे 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दूसरे दिन यानी गत बुधवार को नंदन प्रेक्षागृह में दिखाया गया. इस फ़िल्म में कुणाल मेहता, राखी मनसा और महेंद्र श्रीवास ने मुख्य भूमिका निभाई है. फ़िल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है और फ़िल्म से काफी कुछ सीखने को भी मिलता है. यह फ़िल्म जिगर मदनलाल नगदा के करियर में मिल का पत्थर साबित हो सकती है.

Author