रितुपर्णा और प्रसेनजित की फ़िल्म अयोग्य का पोस्टर जारी

Spread the love

मेरी और प्रसेनजित की जोड़ी हमेशा रही है खास: रितुपर्णा

कोलकाता,(नि.स.)l 4 साल पहले कौशिक गांगुली के निर्देशन पर बनी बांग्ला फ़िल्म दृष्टिकोण में अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी और रितुपर्णा सेनगुप्ता की जोड़ी को आखिरी बार पर्दे पर देखा गया था. उसी दौरान कौशिक गांगुली ने मंशा जताई थी कि इसी जोड़ी को लेकर वे उन दोनों की 50 वीं फ़िल्म का निर्देशन करेंगे. आगे चलकर फ़िल्म निर्माता निष्पाल सिंह इसी जोड़ी को लेकर कौशिक गांगुली को एक और फ़िल्म बनाने का मौका देते हैं. आज वहीं फ़िल्म बनकर तैयार है और थियेटरों पर रिलीज होने के कगार में हैं. जी हां, गत बुधवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खुद कौशिक गांगुली ने इसकी जानकारी दी है. इस फ़िल्म का नाम ‘अयोग्य’ रखा गया है. मौके पर फ़िल्म का पोस्टर फ़िल्म से जुड़े कलाकारों की उपस्थिति में जारी किया गया. मालूम हो कि टॉलिवुड में उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन की जोड़ी के बाद प्रसेनजीत और रितुपर्णा की जोड़ी को लोगों ने भरपूर प्यार दिया है. मौके पर रितुपर्णा ने कहा, हम दोनों की जोड़ी हमेशा से स्पेशल रही है, इसलिए जब प्रसेनजित को लेकर मुझे कोई फ़िल्म ऑफर  की जाती है तो उस विषय का चयन सोच समझ कर करनी पड़ती है.

दूसरी तरफ प्रसेनजीत ने कहा, मेरी और रितुपर्णा की यह 50 वीं फ़िल्म है और इसका निर्देशन कौशिक गांगुली ने किया है. इससे बेहतर और क्या हो सकता है. फ़िल्म हर लिहाज से दर्शकों को पसन्द आएगी.

मौके पर कौशिक गांगुली ने कहा फ़िल्म का जो क्लाइमेक्स सीन है, वह सबसे उम्दा है.

Author