मैं हमेशा वहीं फिल्में करती हूं जो समाज को कुछ देने में सक्षम होती हैं: स्वस्तिका मुखर्जी
कोलकाता,(नि.स.)l टॉलीवुड अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी का कहना है, जब उन्हें कोई भी रोल ऑफर की जाती है वे हमेशा अपने दिल की बात सुनती हैं ताकि तय कर सकें कि उन्हें पर्दे पर कैसे किरदार निभाने चाहिए, कैसे नहीं. जी हां, गत शुक्रवार को 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में उनकी फिल्म मातृपक्ष की स्क्रीनिंग के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने ऐसी बातें कही.
दरअसल उनकी यह फ़िल्म समाज में लड़कियों से जुड़ी हुई टैबू की बात करेगी. इस फ़िल्म के निर्देशक राजेश रॉय हैं. स्वस्तिका ने आगे कहा, इस फ़िल्म में मैंने एक ग्रामीण महिला का चरित्र निभाया है. इसी लिहाज़ से मेरी बॉडी लैंग्वेज और भाषा भी उसी तरह की है. आपको बता दें, इस फ़िल्म में स्वस्तिका मुखर्जी के अलावा सुभाशीष मुखर्जी और सौनिक दास ने मुख्य भूमिका निभाई है. स्वस्तिका ने आगे कहा, मैं फिल्मों में मेरे किरदारों को लेकर हमेशा से चूज़ी रही हूं, मैं हमेशा से वहीं फिल्में करती हूं, जिसमें मेरे किरदार को करने के लिए कुछ होता है तथा समाज को कुछ देने में सक्षम होता है.