रितुपर्णा और आलमगीर की फ़िल्म आमार लबंगलता का ट्रेलर जारी
कोलकाता,(नि.स.)l बप्पा बंद्योपाध्याय की आनेवाली फ़िल्म लबंगलता का ट्रेलर हाल ही में जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म में रितुपर्णा सेनगुप्ता और आलमगीर ने मुख्य भूमिका निभाई है. श्री गणेश एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है. इस फ़िल्म के निर्माता रंजना गांगुली हैं. फ़िल्म में म्यूज़िक बप्पी लाहिड़ी ने दिया है.
ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर रितुपर्णा ने कहा, साहित्य की प्रमुख रचनाओं पर कम फिल्में बनती हैं, जिनमें से लबंगलता एक है. और मुझे इसमें काम करने का मौका मिला है. इस वजह से मैं बेहद खुश हूं.
रितुपर्णा ने आगे कहा, बाप्पा जब पहली बार मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आये थे, उनसे बात करने के बाद मुझे लगा कि उनमें कुछ करने की ललक है. मुझे लगता है कि नये निर्देशकों में कुछ न कुछ हुनर छिपी होती है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि उनको सही मौका दिया जाये. मुझे सही मायने में बाप्पा के साथ काम कर के अच्छा लगा.