मेघमिता कल्चरल इंस्टीट्यूट कलांगन ने अनोखे तरीके से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l क्लारा जेटकिन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बुनियाद रखी, जो हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. ऐसी बुनियाद जिसने दुनियाभर में महिलाओं के हक की लड़ाई को तेज किया. अपनी आवाज को उठाने के ताकत दी. नतीजा, महिलाएं अधिकारों के लिए मुखर होने लगीं. रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ते हुए खुद को साबित करने लगीं. ऐसे में मेघमिता कल्चरल इंस्टीट्यूट ‘कलांगन’ ने भी 8 मार्च यानी शुक्रवार को अनोखे तरीके से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. इस दिन संस्था की ओर से महानगर स्थित वीरेंद्र मंच में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री पायल सरकार, क्रिएटिव क्यू की सीईओ शार्मिष्ठा घोष, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल की वाइस सेक्रेटरी रीना विश्वास, फ़िल्म निर्देशक लोपामुद्रा मुखर्जी और साइंटिस्ट डॉ. तानिया दास को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जहां सुमना नियोगी, अनिंदिता गांगुली, स्निग्धा मित्र मुखर्जी, आत्रेयी नाग सरकार और रिंकू घोष ने अपनी मधुर गीतों से वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया. दूसरी तरफ मऊ गुहा, इना चकलानबिस बागची, संग्रामिका मजूमदार, कथाकली सोमा और कृष्ण मजूमदार ने सस्वर पाठ किया. इस कार्यक्रम में कलांगन की छात्राओं ने मनमोहक रुप से नृत्य की प्रस्तुति दी.

मौके पर संस्था की फाउंडर मेघमिता मित्रा ने कहा, मेरे लिए हर एक नारी ईश्वर, प्रकृति, माया और दर्शन जैसी ही हैं. उनके पास दसोभुजाएँ होती हैं जिनके द्वारा वे विपरीत परिस्थितियों से लड़ती हैं, और सबकी रक्षा करती हैं. ऐसा कुछ मैंने अपनी मां को भी करते देखा है. इसलिए मैं चाहती हूं कि आनेवाले दिनों में महिलाएं समाज में सही मायने में प्रतिष्ठित हो. इसी विषय के मद्देनजर मैंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का पालन किया.

इस अवसर पर तृणमूल नेत्री सुप्ति पांडेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

छायाकार: सुफल भट्टाचार्या

शब्द: सप्तर्षि विश्वास

Author